कसडोल : 5 बार सरपंच रहे गोरेलाल साहू ने कांग्रेस से विधायक पद की दावेदारी… वर्तमान में सभापति जिला पंचायत सदस्य की पद पर है… कांग्रेस कार्यकर्ता और सरपंचों के साथ दिया आवेदन… पढ़ें…। चमन बहार

दिनेश देवांगन .

कसडोल। लगातार 5 बार सरपंच रहे गोरेलाल साहू अब अपने राजनीतिक क्षेत्र मे आगे बढ़ते नजर आ रहे है वर्तमान में गोरेलाल साहू सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा के पद पर हैं जो एक कुशल और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं उनकी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में ही गुजरी हैं क्योंकि वह अपने ग्राम पंचायत खैरा मे 5 बार सरपंच पद पर चुनाव लड़ें और जीते भी यानी गोरेलाल साहू ने ग्राम पंचायत खैरा में 25 साल सरपंच पद पर रहे साथ ही 2 बार कृषि उपज मण्डी सदस्य व सरपंच संघ अध्यक्ष रहे है और वर्तमान में अभी उनकी धर्मपत्नी उषा साहू ग्राम पंचायत खैरा सरपंच पद पर है और साथ मे सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं। यानी कह जाये तो गोरेलाल साहू की पूरी परिवार राजनीति से जुड़ी हुई है।

जो कि आज सोमवार को गोरेलाल साहू ने अपने विधानसभा कसडोल क्षेत्र क्रमांक 44 से विधायक प्रत्याशी के पद के लिए दावेदारी पेश की है, टिकट की मांग करने के लिए ब्लॉग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा के समक्ष अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जिसमें क्षेत्र के कई सरपंच मौजूद रहे साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत क्षेत्र के कई सरपंच रहे मौजूद….

कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश साहू,अशोक पटेल, मनोहर सिंह यादव, छत राम साहू, अमृत साहू, धनीराम साहू,रामेश्वर यादव,मुन्ना साहू,बंसी साहू,संतोष साहू,जग जसवाल,जितेंद्र साहू,भूपेंद्र जसवाल, लोकनाथ,संजू जायसवाल,हरदयाल केवट,मिथलेश साहू,देव प्रसाद,नीलांबर प्रसाद साहू,रुपेश,जनी राम साहू,नंदन साहू,कुशवा साहू,बलराम, ईश्वर साहू,हरि साहू,लोमस केवट,रमेश साहू,संजय साहू,सुरेंद्र निषाद एवं ग्राम पंचायत देवरी सरपंच पति साहेब लाल पैकरा, ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह सरपंच सरिता हरी कैवर्त्या, ग्राम पंचायत शिनोदा सरपंच सपना छबि मांझी, ग्राम पंचायत कोट (क)सरपंच संगीता गोविंद साहू, ग्राम पंचायत छांछी सरपंच कमलकीशोर साहू, ग्राम पंचायत सेल सरपंच प्रहलाद जायसवाल, ग्राम पंचायत साबर सरपंच सुनीता मुन्ना पात्रे , ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच सुंदर लाल, ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच पति सम्मेलाल साहू, ग्राम पंचायत बगार सरपंच मोहर सिंह यादव ,ग्राम पंचायत झबडी सरपंच पति रोहित पैकरा, ग्राम पंचायत मडकड़ा सरपंच जितेंद्र कैवर्त्य ,ग्राम पंचायत सर्वा सरपंच पति जायसिंह, ग्राम पंचायत बैजनाथ सरपंच पति व्यासनारायण खुटे,ग्राम पंचायत सरवानी सरपंचपति मुन्नालाल वर्मा, ग्राम पंचायत मूढ़ीपार सरपंच धन पटेल, ग्राम पंचायत माल्दा सरपंचपति कालेश्वर केवट, ग्राम पंचायत टेमरी सरपंच पति सुरेन्द निषाद , ग्राम पंचायत बोरसी धर्मेंद्र पैकरा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!