कसडोल : 5 बार सरपंच रहे गोरेलाल साहू ने कांग्रेस से विधायक पद की दावेदारी… वर्तमान में सभापति जिला पंचायत सदस्य की पद पर है… कांग्रेस कार्यकर्ता और सरपंचों के साथ दिया आवेदन… पढ़ें…। चमन बहार
कसडोल। लगातार 5 बार सरपंच रहे गोरेलाल साहू अब अपने राजनीतिक क्षेत्र मे आगे बढ़ते नजर आ रहे है वर्तमान में गोरेलाल साहू सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा के पद पर हैं जो एक कुशल और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं उनकी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में ही गुजरी हैं क्योंकि वह अपने ग्राम पंचायत खैरा मे 5 बार सरपंच पद पर चुनाव लड़ें और जीते भी यानी गोरेलाल साहू ने ग्राम पंचायत खैरा में 25 साल सरपंच पद पर रहे साथ ही 2 बार कृषि उपज मण्डी सदस्य व सरपंच संघ अध्यक्ष रहे है और वर्तमान में अभी उनकी धर्मपत्नी उषा साहू ग्राम पंचायत खैरा सरपंच पद पर है और साथ मे सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं। यानी कह जाये तो गोरेलाल साहू की पूरी परिवार राजनीति से जुड़ी हुई है।
जो कि आज सोमवार को गोरेलाल साहू ने अपने विधानसभा कसडोल क्षेत्र क्रमांक 44 से विधायक प्रत्याशी के पद के लिए दावेदारी पेश की है, टिकट की मांग करने के लिए ब्लॉग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा के समक्ष अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जिसमें क्षेत्र के कई सरपंच मौजूद रहे साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत क्षेत्र के कई सरपंच रहे मौजूद….
With the efforts of Collector Rajat Bansal, 12 new Anganwadi centers started in Vananchal area…. बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल की निर्देश पर सोनाखान एवं कसडोल के वनांचल क्षेत्र में शासन द्वारा आंगनबाड़ी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में वर्ष 2022 -23 के लिए बजट प्रस्तुत किए। देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में बजट पेश हुआ। प्रदेश में 6 नई तहसीलें देवकर , भिम्भोरी, जरहागांव, दीपका ,
School timings changed… School will operate in two shifts…. School will open from this time onwards…. Chaman कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने स्कूली बच्चों के ठण्ड से बचाव के लिए छात्र हित