कसडोल : गोरेलाल साहू ने कई हजार मतदाताओं के साथ नामांकन फार्म जमा किये… निर्दलीय लड़ेंगे कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव… देखें वीडियो…। चमन बहार

Kasdol: Gorelal Sahu submitted nomination forms along with several thousand people… Independents will contest elections from Kasdol assembly constituency. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.।

कसडोल।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था । 70 विधानसभा सीटों के लिए आज प्रत्याशी नामांकन दाखिल हुए। इसी कड़ी में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू भी आज नामांकन भरने कलेक्ट्रेट बलौदाबाजार पहुंचे थे ।

गोरेलाल साहू 40 वर्षो तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुवे थे जिसके दौरान 25 वर्षो तक सरपंच 10 वर्ष मंडी सदस्य वर्तमान में जिला सभापति और पत्नी सरपंच संघ अध्यक्ष है जिसके बलबुते पर लगातार कांग्रेस से टिकट का दावेदारी कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नही दिया इस कारण गोरेलाल साहू ने समस्त समाज व क्षेत्रवासियो के बोलने पर निर्णय लिया है कि निर्दलीय विधायक पद की चुनाव लड़ेंगे। वही आज बलौदाबाजार में उन्होंने अपनी नामांकन फार्म भरकर जमा किये हैं गोरेलाल साहू के साथ हजारों की संख्या मे कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लोग भी गये थे। जिसके चलते सड़क बाधित भी हुई थी, महिला ,युवा, पुरुष समेत बुजुर्ग भी गोरेलाल साहू के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे।

देखे विडियो ….

error: Content is protected !!