कसडोल : शिक्षक पदोन्नति में संशोधन को यथावत रखने चर्चा एवं ज्ञापन…4500 शिक्षक परिवार से बिछड़ जाएंगे !…MLA शकुंतला साहू ने कही यह बात… पढ़ें…। चमन बहार
भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों के फलस्वरूप सहायक शिक्षकों को वन टाइम रिलैक्सेशन देकर पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया था जिसके लिए शिक्षकों ने तहे दिल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किये हैं । मुख्यमंत्री की प्रयासों से सहायक शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान आई थी और सभी सहायक शिक्षक 15- 20 वर्षों के बाद पदोन्नति को प्राप्त हुए हैं परंतु संयुक्त संचालक संचालकों के षड्यंत्र के फल स्वरुप ओपन काउंसलिंग होने के बावजूद भी हमें सभी पदों को नहीं दिखाया गया जिसके फलस्वरूप बहुत से शिक्षक को बहुत दूर-दूर का स्थान मिला ! बहुत दूर स्थान नहीं मिलने के कारण स्थान रहते हुए भी अच्छा स्थान नहीं मिला , कई शिक्षक अपनी स्वास्थ्यगत समस्या के कारण संयुक्त संचालकों को आवेदन दिया गया ,जिसके फलस्वरूप स्थान में संशोधन हुआ और लगभग सभी साथी एक निश्चित स्थान पर आ गए मगर कुछ संगठनों ने दुर्भावनावश भ्रष्टाचार के नाम पर सरकार से स्थान संशोधन का शिकायत किया! जिसके कारण सरकार ने बहुत से जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त संचालकों को निलंबित किया मगर शासन द्वारा अब संशोधन को भी निरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं कहा जा सकता है शासन के छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों के फल स्वरूप शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान आई थी, खुशी मिली थी , मगर उस मुस्कान को भी शासन द्वारा छिनने का प्रयास किया जा रहा है एक परिवार को बिखरने को मजबूर किया जा रहा है ,एक पति को एक पत्नी से अलग किया जा रहा है ,2 माह के पेमेंट मिलने के पश्चात भी उनके संशोधन को निरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है शिक्षकों ने विधायक शंकुतला साहू से प्रार्थना है कि शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से चर्चा करके इस महत्वपूर्ण समस्या पर उचित पहल करके 4500 शिक्षक परिवार को उजड़ने से बचाने का प्रयास करेंगे ,स्थान संशोधन किसी भी प्रकार से निरस्त ना हो जिनके लिए प्रयास करेंगे ।
स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे एवं कसडोल के लोकप्रिय विधायक शकुंतला साहू से मिलकर शिक्षकों ने शिक्षक पदोन्नति में हुए संशोधन को यथावत रखने हेतु चर्चा एवं ज्ञापन सौंपा गया सम्माननीय संसदीय सचिव जी ने पूरी तरह आश्वस्त किया है कि आप की समस्याओं को शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी और आपका समस्या शीघ्र हल होगा आप सभी निश्चित रहिए।
आज की चर्चा ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित रहे संजय कुमार यादव प्रांतीय संयुक्त सचिव ,साहब लाल पटेल जिला मीडिया प्रभारी ,चुरामन सिन्हा पलारी ब्लाक सचिव, भुवन लाल चौबे, भुवन लाल चौबे कार्यकारिणी सदस्य, दुर्गा प्रसाद देवांगन, हनुमंत राव गावंडे , उषा देवांगन ,सुनील कुमार ध्रुव , प्यारी साहू , निर्मला महंत, नर्मदा यादव , अरुण कुमार साहू, मिथिलेश देवांगन ,अजय कुमार जांगड़े, शेफाली पांडे आदि उपस्थित रहे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले पौने चार साल में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण का एक नया अध्याय जुड़ गया है। राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन
कोरबा । विकासखण्ड कोरबा के ग्राम तौलीपाली में प्राथमिक शाला भवन के लिए तरस गया है। वर्ष 1975 में निर्मित खपरैल भवन वर्षों से जर्जर हालत में है लेकिन जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की उदास
CG: A blind man standing under a tree to save himself from a strong storm, died due to lightning… death on the spot…. Chaman Bahar जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर आसमानी कहर देखने को मिला