कसडोल : लगातार वोट मांगने पहुंच रहे हैं प्रत्याशी… जोरशोर से चल रहा चुनाव प्रचार… कांग्रेस और भाजपा की राजनीति खराब कर सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी ! … पढ़ें…। चमन बहार

Kasdol: Candidates are continuously reaching out to ask for votes… Election campaign is going on in full swing… Independent candidates will spoil the politics of Congress and BJP… Read….

दिनेश देवांगन.

कसडोल।

विधानसभा चुनाव में कसडोल के प्रत्याशी लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगने गांव-गांव पहुंचकर रहे हैं एक ओर देखा जाये तो कसडोल विधानसभा कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन इस साल ऐसा नही है कांग्रेस और भाजपा दोनों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी संदीप साहू (रायपुर ग्रामीण)तो दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी धनिराम धीवर (पनगांव) है इनमें कांटे कि टक्कर होने वाली है क्योंकि दोनों पार्टियों ने अपनी -अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है मतदाता घोषणा पत्र देखकर ही अपना मत का प्रयोग करेंगे।

निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू करेंगे राजनीति गर्म….

खैरा (क) के निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू ने भी तन-मन- धन लगाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है वही लगातार उनकी भी काफिला गांव-गांव पहुंच रहें हैं और मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि क्षेत्र के लोगों को ही वोट दे बाहर के लोगों को मत दे। वही लगातार गोरेलाल साहू विधानसभा चुनाव में अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू कांग्रेस पार्टी का कटेंगें वोट !

निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू कांग्रेस के संदीप साहू का वोट कटेंगे तो भाजपा के प्रत्याशी धनीराम धीवर की जीत साफ नजर आ रही है और भाजपा ने पहले ही कहा कि इसका लाभ पार्टी को जरुर मिलेगा।

error: Content is protected !!