कसडोल : सहायक शिक्षकों ने कराया महाकाली सद्बुद्धि यज्ञ….कहा-वेतन विसंगति दूर करो… महिला शिक्षिकाओं ने मेहंदी से लिखा… देखें महाकाली सद्बुद्धि यज्ञ वीडियो… । चमन बहार

Kasdol: Assistant teachers performed Mahakali Sadbuddhi Yajna….said-remove salary discrepancy…female teachers wrote with henna…watch video…

कसडोल।

इन दिनों प्रदेशभर के सहायक शिक्षक और प्रधानपाठक अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं यह हड़ताल 6 फरवरी से शुरू हुई है और निरंतर चल रही है कसडोल विकासखंड के शिक्षकों के द्वारा आज गुरूवार को महाकाली सद्बुद्धि यज्ञ किया गया शिक्षकों ने बताया कि सरकार को सही बुद्धि दे इस कारण हम आज महाकाली सद्बुद्धि यज्ञ किये है हम सभी सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है और हमारी मांग जब तक सरकार पुरा नही करेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।

महिला शिक्षिकाओं ने हाथों मे लगाई मेहंदी….लिखा वेतन विसंगति दूर करो…

महिला सहायक शिक्षिकाओं ने हाथों मे मेहंदी लगाकर धरना प्रदर्शन कर रह रहे हैं, महिला शिक्षिकाओं ने मेहंदी से वेतन विसंगति दूर करो लिखकर नारा लगाया। पुरुष शिक्षकों द्वारा हड़ताल तो किया जा रहा है इसमें महिला शिक्षिकाओं का काफी बड़ा योगदान देखने को मिल रहा है लगातार चार दिनों से हड़ताल पर शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

बोर्ड कक्षाओं की बच्चों का भविष्य बर्बाद !

वही आपको बता दें कि कुछ दिनों बाद ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। 1,2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जायेगी चार दिन से लगातार हड़ताल जारी है और यहां ना तो सरकार झुक रही और ना ही शिक्षक इससे केवल बच्चों के पढ़ाई बर्बाद होती दिख रही है। क्योंकि बोर्ड की परीक्षाएं छात्रों के जीवन में काफी महत्वपूर्ण रहता है। ‌‌‌‌‌अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है क्या सरकार झुकेंगा ? या सहायक शिक्षक?

वीडियो – महाकाली सद्बुद्धि यज्ञ कसडोल…..

error: Content is protected !!