कसडोल : कसडोल विकासखंड के सहायक शिक्षक कारण बताओ नोटिस का जवाब देना तक मुनासिब नहीं समझा रहे…SDM का कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर हुई कार्यवाही…जाने पुरा मामला…। चमन बहार

Kasdol: Assistant teachers of Kasdol development block are not even considering it appropriate to respond to the show cause notice… Action taken on not responding to the show cause notice of the SDM… Know the whole matter

कसडोल।

इन दिनों कसडोल शिक्षा विभाग काफी सुर्खियों में है क्योंकि यहां बड़े-बड़े कारनामे देखें जा रहे हैं, इसी प्रकार ताजा मामला फिर से सामने आया है कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल ने 18 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव सहायक शिक्षक एल. बी. हरदयाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। दरअसल मामला यह है की मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक एवं पीएसई सत्यापन में प्रगति नही लाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद 8 फरवरी तक सहायक शिक्षक हरदयाल सिंह जगत के द्वारा कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नही दिया गया, कसडोल विकासखंड के ऐसें शिक्षकों को पर निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि अनुविभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना मुनासिब नही समझ रहे हैं इसे आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे शिक्षक क्या बच्चों का भविष्य बनायेंगे ?

अनुविभागीय अधिकारी कसडोल ने सहायक शिक्षक हरदयाल सिंह जगत की 01 वेतन वृद्धि संचंयी प्रभाव से रोककर व सेवा पुस्तिका में इन्द्राज कराकर कृत कार्यवाही की गई है।

हालांकि कुछ दिन पहले विकासखंड कसडोल के शिक्षकों के दिनचर्या पर काफी सवाल उठा था क्योंकि कई ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं जो कसडोल में आकर दिन व्यतीत करते हैं और स्कूल पढ़ाने नहीं जाते हैं और पूछने पर यह भी बताते हैं कि बीईओ ऑफिस में काम से आए थे। ऐसे शिक्षकों पर तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन अधिकारियों को यह बात नजर नहीं आती है‌ और कार्यवाही करने से बचते-रहते हैं यहां के शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों का तबादला किया जाना चाहिए इसके बाद ही शिक्षा विभाग की काम सुचारु रुप से संचालित होगी, और घुमंतू शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए जिसके बाद ही बच्चों की शिक्षा स्तर बढ़ेगी।

ज्ञापन जारी…

error: Content is protected !!