कसडोल विधानसभा : त्रिकोणी चुनावी मुकाबले में गोरेलाल साहू मार सकते हैं बाजी ?… पढ़ें गोरेलाल साहू ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बारे में क्या कुछ कहा…। चमन बहार

Kasdol Assembly: Can Gorelal Sahu win in a triangular election contest? Read what Gorelal Sahu said about the candidates of BJP and Congress.

दिनेश देवांगन।

कसडोल । 17 नवंबर विधान सभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान को अब मात्र 7 दिन शेष रह गया है वही लगातार कुछ दिनों से हर गोरेलाल साहू जोरशोर से चुनाव प्रचार में सुबह से निकल जाते हैं कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है | जिसमें कांग्रेस से संदीप साहू एवं भाजपा से धनी राम धीवर और निर्दलीय चुनाव गोरेलाल साहू तीनो प्रत्याशी को चुनाव प्रचार- प्रसार करते देखा जा रहा है।

शेष 17 प्रत्याशी की जोर सक्रियता कसडोल विधानसभा क्षेत्र में अभी दिखाई नही दे रहा है।कांग्रेस एवम भाजपा की घोषणा पत्र को लोग उन्नीस बीस कह रहे है। जिसका सीधा लाभ निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू को मिल है। । साथ ही इस बार स्थानीय और बाहरी का मुद्दा पकड़ते जा रहा है । जिसका सीधा लाभ निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू को मिल है।

किसी को टिकट नहीं, बाहरी व्यक्ति को दिया टिकट…

गोरेलाल साहू का है की हम 16 लोग कांग्रेस से टिकट मांगे थे उनमें से किसी को टिकट नहीं दिया है और बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी से भी पार्टी के एक से बढ़कर एक पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता लोग टिकिट मांगे थे किन्तु एक अनजान व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है । क्षेत्र के जनता एवम कार्यकर्ता की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता की सम्मान तथा क्षेत्र के विकास के लिए जनता की आशीर्वाद लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान मे हूं मेरा जीत स्थानीय जनता जनार्दन की जीत होगी ।

error: Content is protected !!