कसडोल : दिवंगत प्रधानपाठक के परिवार को दिया गया 1 लाख 51 हजार की संयुक्त संवेदना राशि…दिवंगत शिक्षकों की मदद कर रहे है छप्रसं शिक्षक संघ कसडोल…। चमन बहार
Kasadol: Joint condolence amount of Rs 1 lakh 51 thousand given to the family of the late head teacher…Chhaprasam Teachers Association Kasadol is helping the deceased teachers.
- कसडोल।
- विदित हो की जब से कसडोल ब्लॉक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल का गठन हुआ है ,तब से इस संगठन का एक बहुत ही मानवता भरी योजना संचालित है जिसे संयुक्त संवेदना के नाम से जाना जाता है।इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के कोई भी सदस्य शिक्षक या शिक्षिका का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाता है तो उसके दुखी परिवार को 1,51000 रुपए की सहयोग राशि दी जाती है।
इस कड़ी में प्रधानपाठक स्वर्गीय दिलीप कुमार पटेल जो प्राथमिक शाला ढेबी में पदस्थ थे। जिनकी आकस्मिक मृत्यु विगत दिन हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी ललिता पटेल को बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संगठन ब्लॉक इकाई कसडोल की तरफ से संयुक्त संवेदना राशि ₹1,51000 देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
आज के इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नंद लाल देवांगन एवं ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद चौहान ,ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित साहू, ब्लॉक सचिव अश्विनी डडसेना , ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन, ब्लॉक सचिव परसराम साहू ,ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश कुमार नंद, महिला प्रकोष्ठ से ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वरी साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोती साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहिणी देवांगन, ब्लॉक सचिव शीला बघेल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमली ठाकुर, ब्लॉक सचिव उर्मिला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को निभाते हुए
बुधवार को संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से स्व. दिलीप कुमार पटेल प्रधानपाठक शा प्रा.शा. ढेबी सं.के.मुरूमडीह के धर्मपत्नि ललिता पटेल को उनके गृह ग्राम-अमलीडीह जिला-महासमुन्द में 1,51000/- नंदलाल देवांगन (जिलाध्यक्ष अजय वर्मा (जिला सचिव) ईश्वरी चौहान (ब्लाक अध्यक्ष) राजेन्द्र पटेल (ब्लाक उपाध्यक्ष) अश्वनी डड़सेना (ब्लाक सचिव) राजेश देवांगन (ब्लाक कोषाध्यक्ष) शीला बघेल ललित निर्मलकर (संयोजक बड़गांव ) डी. पी. साहू (संयोजक बया ) राजकुमार बरिहा (संकुल संयोजक ढेबीखार), दिनेश श्रीवास, अकबर खान , रामनाथ साहू आदि शिक्षक के हाथों से संवेदना राशि प्रदान किया गया। साथ ही स्वर्गीय दिलीप कुमार पटेल जी की आत्मा की शांति हेतु समस्त साथियों द्वारा प्रार्थना की गई एवं उनकी धर्मपत्नी को किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया गया।