कका के नवा गाड़ी : CM भूपेश के काफिले में शामिल हुआ नया ब्लैक फार्च्यून… देखें फोटो… जाने गाड़ी की नंबर का मतलब…। चमन बहार

Kaka’s new car: The new black Fortune has joined the convoy of CM Bhupesh… see the photo… know the meaning of the number of the vehicle…

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं. पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं. सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल हुई गाड़ी के नंबर भी काफी ख़ास है. नंबर CG02BB0023 है. यहां सीजी 02 छत्तीसगढ़ का शासकीय नंबर है. बीबी मतलब भूपेश बघेल समझा जा रहा है।

वहीं जानकारों के मुताबिक 0023 मतलब सत्ता में 2023 में फिर से वापसी के लिए माना जा रहा है. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए. जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!