पुरे देश मे Jio की सर्विस ठप : आज सुबह 9 बजे से कॉल करने, कॉल रिसीव करने मे परेशानी… इतना ही नही SMS का उपयोग करने मे भी असमर्थ…। चमन बहार

Jio’s service stalled in the country: from 9 am today, trouble in making calls, receiving calls … not only this, unable to use SMS

नई दिल्ली।‌‌

देश की सबसे पॉप्युलर और बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की सर्विसेज मंगलवार को करीब 3 घंटे तक बाधित रहीं. देश भर में 29 नवंबर को सुबह करीब 6 बजे से जियो यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा. जियो यूजर्स को कॉल करने या कॉल रीसिव करने में परेशानी हो हुई. इतना ही नहीं एसएमएस का उपयोग करने में असमर्थ हो गए, यह सब सुबह 9 बजे तक चला।

जियो की सर्विसेज में आई परेशानी की शिकायत अधिकतर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर की. करीब 3 घंटे तक जियो सर्विसेज में आई परेशानी के दौरान अधिकतर जियो यूजर्स मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर पा रहे थे. केवल कॉलिंग और एसएमएस सेवाएं जियो नेटवर्क पर प्रभावित हुईं. Reliance Jio की सर्विस में आई गड़बड़ी के चलते, अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फोन नंबर पर OTP नहीं मिल पाए।

error: Content is protected !!