जांजगीर -चांपा : 8 वी के छात्र ने लगाई फांसी… कोटमीसोनार के छात्र ने लगाई मौत को गले…. जाने पूरी मामला। चमन बहार

8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. दादा सुबह काम से बाहर गए थे. उसी दौरान बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठा लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, कोटमीसोनार का रहने वाला अभिषेक केशकर (13) गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था, उसके माता पिता मजदूरी करने किसी दूसरी राज्य में गए हुए हैं, वो यहां पर अपने दादा इंदराम केशकर के साथ रहता था।

रोज की तरह वह रात को खाना खाकर सो गया था. इसके बाद अगले दिन वह जब उठा तो उसके दादा किसी काम से बाहर चले गए थे. उसी वक्त उसने फांसी लगाई है।

इस मामले की जानकारी तब सामने आ सकी है, जब बच्चे के दादा कुछ समय बाद वापस अपने घर पहुंचे, उन्होंने देखा कि अभिषेक का शव फंदे पर लटका हुआ है ।

इसके बाद आस-पास के लोगों को और उसके माता-पिता को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई थी. पुलिस भी खबर लगने पर मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया था. शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्चे ने ऐसा क्यों किया फिलहाल पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!