कश्मीर मे कड़ाके की ठंड… पढ़ें कहां का पारा कितना …
श्रीनगर । कश्मीर घाटी और लद्दाख में इन दिनों भारी कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा । इसी के साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 23 दिसंबर तक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना कम है । जम्मू – कश्मीर और लद्दाख के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा – वर्तमान में जम्मू – कश्मीर के कई स्थानों पर मौसम में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं , जबकि शुष्क मौसम के 23 दिसंबर तक रहने की उम्मीद है ।
कश्मीर और लद्दाख में शीत लहर जारी रही जबकि जम्मू क्षेत्र में भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई । श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 3.9 , पहलगाम में माइनस 6.4 और में गुलमर्ग में माइनस 8.6 रहा ।
लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 15.2 , लेह में माइनस 12.1 और कारगिल में माइनस 10.1 रहा । वहीं जम्मू शहर में न्यूनतम 6.8 , कटरा में 5.6 , बटोटे में माइनस 0.3 , बनिहाल में माइनस 2.5 और भद्रवाह में माइनस 1.5 रहा ।