कभी लगता था जहाँ नक्सलियों का जन अदालत, वहां कलेक्टर ने लगाया जनदर्शन ….जनदर्शन में प्राप्त हुए 165 आवेदन, 500 से अधिक हितग्राहियों को किया गया सामग्रियों का वितरण….
नारायणपुर। अबूझमाड़ के विषम भौगोलिक परिस्थितियों और नक्सलवाद से जूझ रहे आदिवासी बाहुल क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या सुनने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहली बार नक्सलगढ़ ओरछा में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जनदर्शन लगाई और उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर जनदर्शन में 165 आवेदन प्राप्त हुए एवं 500 से अधिक हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। कभी लगता था जहाँ नक्सलियों का जन अदालत, वहां कलेक्टर ने आज जनदर्शन लगाया।
नवपदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है। अंदरूनी क्षेत्रों तक जाकर आदिवासियों के बीच चर्चा कर निर्णय लेने का फैसला कारगर दिखाई देने लगा है। कलेक्टर गांव की समस्या से रूबरू होने के लिए दूरस्थ इलाकों में जा-जाकर उनसे पूछ-पूछ कर कार्य स्वीकृत कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण आदिवासियों का विस्वास भी जीता जा रहा है। जहां दिन में भी अधिकारी-कर्मचारी अबूझमाड़ में जाना नहीं चाहते, वहां अब 3 दिवस विकासखण्ड मुख्यालय में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बाजार दिवस पर सप्ताह में 1 दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी बैठेंगे। जिससे लोग शासन की किसी योजनाओं से वंचित न रहे। ओरछा में आज जनदर्शन लगाने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि आज बाजार का दिन होता है, आस-पास के ग्रामीण कई किलोमीटर तक पैदल चलकर यहां आते हैं इसलिए आज जनदर्शन लगाकर लोगो की समस्याओं से कलेक्टर अवगत हो रहे ताकि गांव की हकीकत जान सके और ग्रामीणों की परेशानी सुनकर समाधान निकाला जा सके।
नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ वही क्षेत्र है, जो देश दुनिया के लिए अभी भी रहस्य बना हुआ है। ओरछा में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में दूर-दराज से आये 165 ग्रामीणों द्वारा सोलर पंप स्थापना, भूमि समतलीकरण, मनरेगा के तहत डबरी एवं तालाब निर्माण, राशन कार्ड एवं राशन कार्ड में सुधार, आधार कार्ड पंजीयन एवं आधार कार्ड में सुधार, पेंशन, रोजगार प्रदाय करने, हेतु आवेदन सहित क्षेत्र की विद्युत, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिया, नाली, आयुष्मान कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं शिविर में 500 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न विभागों द्वारा सामग्री, प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जनदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मूंगबीज मिनीकिट वितरण, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं सिलाई मशीन, उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी टूलकिट, सब्जी बीज मिनीकिट एवं फलदार पौधे, खाद्य विभाग द्वारा नवीन राशनकार्ड एवं राशन कार्ड में सुधार, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुपालकों को पूरक पशु आहार, कृषि विभाग द्वारा मक्का बीज मिनीकिट एवं दवाई वितरण, क्रेडा विभाग द्वारा 5 एचपी के सोलर पंप, तहसील ओरछा द्वारा जाति तथा निवास प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।