IPL-2022: राजस्थान ने RCB को हराकर फायनल में…. RCB का टुटा सपना….14 साल बाद फायनल में राजस्थान….RCB को 7 विकेट से हराया…. चमन बहार।
नई दिल्ली। आईपीएल- 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है । जहां 29 मई को उनका मुकाबला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात से होगा । संजू सैमसन की टीम 14 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंची है । वहीं , RCB का IPL चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है ।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे और राजस्थान को 158 रन का टारगेट दिया था । RR के लिए जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंद में 106 रन बनाए । बटलर आखिरी तक नाबाद रहे । ये IPL 2022 में इस खिलाड़ी का चौथा शतक है ।
बटलर – यशस्वी ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार शुरुआत 158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को मैच में शानदार शुरुआत मिली । जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 31 गेंद में 61 रन जोड़ दिए । यशस्वी 13 गेंद में 21 रन बनाकर जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए । वहीं , बटलर ने इस साझेदारी में सिर्फ 18 गेंद में 40 रन बना दिए ।
RCB के लिए सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए । उन्होंने 42 गेंद में 58 रन की पारी खेली । वहीं , राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मैककॉय ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए । कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए तो वहीं , मैककॉय के 4 ओवर में बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही बना सके ।
रजत पाटीदार का बल्ला राजस्थान के खिलाफ मैच में फिर बोला ….
उन्होंने 42 गेंद में 58 रन बनाए । उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले । उनका स्ट्राइक रेट 138.09 का रहा । कोहली के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला । पिछले मैच में शतक लगाने वाले रजत की बल्लेबाजी देखकर कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको फ्यूचर का स्टार बताया । वहीं , RCB के लिए मैक्सवेल ने भी मैच में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली । उन्होंने 13 गेंद में 24 रन बनाए । उनको ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया ।