भ्रष्टाचार की जांच : डेराडीह पंचायत मे आये जांच अधिकारी….. फर्जी बिल लगाकर भ्रष्टाचार करने का आरोप…कब होगा भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ ? । चमन बहार

Investigation of corruption: Investigation officer came to Deradih Panchayat….. Allegations of corruption by putting fake bills… When will the corruption be busted

कटगी। ।

ग्राम पंचायत डेराडीह की पंचायत मे फर्जी बिल बाउचर की 18-10-2022 को अपर कलेक्टर बलौदाबाजार से शिकायत की गई थी जिसके बाद आज आज शुक्रवार को जांच अधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों की बयान ली गईं है। इस पर ग्राम पंचायत सचिव अजय दिवाकर कुछ कारणों से अनुपस्थित रहे , वही सरपंच जेइस चौहान व शिकायतकर्ता की बयान लिया गया, अधिकारी सदन लाल ध्रुव सहा.आंत.ले.परी.एवं करा. अधि. के द्वारा जांच करने की बात कही गई।

फर्जी बिल की शिकायत दिनेश देवांगन द्वारा किया गया था जिनमे उन्होंने लिखा था कि 22 जुलाई को डेराडीह पंचायत में कोरोना काल के सम्बन्ध में जानकारी मांगी जिसे 22 अगस्त को दिया इसी दी गई जानकारी में पता चला है कि दो ऐसे फर्जी बिल लगाते गये हैं जो भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही है संदीप एजेंसी की दो बिल लगाई गई हैं। जिसमें पंखा,वायरल,बटन,बल्ब, पेचकस,एंगलपाईप, बोर्ड जैसे कई प्रकार के सामान की  खरीदी किया गया है  लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसा कटगी में संदीप एजेंसी की नाम से कोई ऐसा दुकान ही नहीं है जिसकी जांच कर कार्रवाई व जितनी राशि का भ्रष्टाचार किया गया उनकी रिकवरी की जाये।





अब अधिकारियों की जांच के बाद ही पता चलेगा कि बिल फर्जी है की नही जांच अधिकारी ध्रुव बताया कि इनकी जांच 15 दिन के बाद भीतर की जायेगी जिसके बाद ही फर्जी बिलों का भांडाफोड़ हो सकता है।

👇👇 देखें 👇👇

भ्रष्टाचार : RTI में मिली फर्जी बिल….संदीप एजेंसी नाम की दुकान से हुई खरीदी….लेकिन इस नाम की कटगी में दुकान ही नहीं…. दुकानदारों ने कहा हमारे दुकान से नही हुई खरीदी… सरपंच पति ने दिये गोलमोल जवाब… सचिव ने कही यह बात…देखें विडियो…। चमन बहार

error: Content is protected !!