इंग्लैंड में लहराया भारत का परचम…. भारतीय क्रिकेट टीम को मिला जीत…. पढ़ें पूरी खबर चमन बहार के साथ….

लंदन। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था, इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.इस जीत के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली, भारत ने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्‍य रखा और मेजबान टीम की दूसरी पारी 210 रन पर सिमट गई।

भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए जिससे उसे 99 रन की बढ़त मिली, भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया। इसी के जवाब में इंग्लैंड टीम 210 रन पर सिमट गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा शानदार फैसलों ने भारत को जीत की राह तक पहुंचा। किंग कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्हें सबसे अधिक विकेट उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किया।

वहीं जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के हाथ 2-2 विकेट आई, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 45 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बनाए, रवींद्र जडेजा के पारी के 48वें ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज से छूटा हसीब हमीद का कैच, उन्होंने मिड ऑन दिशा में इस गेंद को खेला लेकिन सिराज इसे लपक नहीं पाए, डेविड मलान को मयंक और पंत ने किया रन आउट, इंग्लैंड का दूसरा विकेट 120 के टीम स्कोर पर गिरा, मलान ने 33 गेंदों पर 5 रन बनाए, कप्तान जो रूट बल्लेबाजी को उतरे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 57 ओवर में 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए, इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, हसीब को जडेजा ने भेजा पैवेलियन। लंच के बाद जडेजा के पारी के 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसीब बोल्ड हो ग, हसीब ने 193 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। उमेश यादव के पारी के 85वें ओवर की 5वीं गेंद पर रॉबिन्सन ने शानदार चौका लगाया, इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 197 रन हो गया‌।

इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन की जरूरत थी, जबकि भारत को केवल 2 विकेट चाहिए थी, भारत जीत से 1 विकेट दूर, क्रेग ओवरटन (10) को उमेश यादव ने किया बोल्ड और इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। टीम एफर्ट के कारण आज भारत ने एक बेहतरीन मैच को अपने नाम कर लिया, हालांकि पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने जिस तरह से वापसी करते हुए बोर्ड पर 466 रन लगाया उससे उनके हौंसले और भी बुलंद हो गए और इंग्लिश टीम को चौथी पारी में कड़ा झटका लग गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रन पर सिमटी, जब जेम्स एंडरसन (2) को उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने लपका. एंडरसन ने DRS का भी सहारा लिया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके और पैवेलियन लौटना पड़ा।

बता दें कि टीम इंडिया ने 157 रनों से मुकाबला जीता है, ओवल के मैदान में भारत ने तिरंगा लहराया है, 2-1 से सीरीज में ले ली है। 50 साल बाद इसी मैदान में भारत ने कारनामा किया था और अब एक बार फिर से इतने सालों बाद तिरंगा लहरा है।

error: Content is protected !!