IND vs NZ : 8 विकेट से भारत ने जीता मैच… रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक….विराट कोहली ने बनाये 11 रन… पढ़ें….। चमन बहार

IND vs NZ: India won the match by 8 wickets… Rohit Sharma hit a half-century…. Virat Kohli scored 11 runs…. Chaman Bahar

रायपुर।

भारत और न्यूज़ीलैंड की जबरदस्त क्रिकेट मैच मे भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुनी न्यूजीलैंड की टीम ने जवाब देते हुए 108/10 (33.4ओवर) रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई है वह भारत ने जवाब देते हुए 111/2 (20.1ओवर) बनाकर जीत हासिल की ।

रोहित शर्मा ने 50गेंद मे 51 रन बनाये, सुभमन गिल ने53 गेंद मे 40 रन बनाये साथ ही विराट कोहली ने 9गेंद मे 11 रन , इशांत किशान ने 9गेंद मे 8 रन बनाये इसी तरह भारत ने जीत दर्ज की है।‌

error: Content is protected !!