CG RAID : छत्तीसगढ़ खनिज अधिकारियों के सरकारी आवास में आयकर विभाग की छापा … इन जिलों में आईटी की रेड … मचा हड़कंप… । चमन बहार

रायपुर ।

पहले ही दिन कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश के बाद अब माइनिंग अफसर के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की दबिश पड़ी है।

अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा व जगदलपुर में माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में आईटी की रेड पड़ी है।के सरकारी आवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आईटी की टीम अधिकारी के घर पहुंची हुई है। सरकारी आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। साथ ही आईटी के अधिकारी कर्मचारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास के अंदर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है।

माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में आईटी की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। आज सुबह जगदलपुर स्थित घर में आईटी

की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही सीआरपीएफ के जवान पहुंचे हैं। हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!