डीआईजी ऑफिस के सामने परेशान युवक ने पेट्रोल से आत्महत्या करने कि कोशिश की ,राहगीरों ने बचाया….
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार दोपहर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर डीआईजी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।कार्रवाई न होने से युवक परेशान था. कई बार शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर युवक ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल युवक को राहगीरों ने बचा लिया है।
दरअसल, युवक ने अपने ही परिजनों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है, जिसके पीड़ित ने पंढरीनाथ थाना पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से युवक परेशान था।पुलिस के रवैये से परेशान पीड़ित डीआईजी ऑफिस पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर वहां मौजूद राहगीरों ने उसे पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे पुलिस हवाले किया, वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवकी समस्या सुनी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।