MUMBAI: कुछ सालों मे मरीन ड्राइव छोटा हो जायेगा…जाने कारण…। चमन बहार

In a few years, the Marine Drive will become smaller… for reasons known…

मुम्बई।

मुंबई का मरीन ड्राइव और चेन्नई का मरीना बीच, अगले कुछ सालों में और छोटा हो जाएगा, समुद्र के किनारे बसे भारत के कुछ महत्वपूर्ण शहर डूबेंगे, पूरी तरह नहीं लेकिन उनके तट छोटे हो जाएंगे, समुद्र जो अभी इमारतों से थोड़ी दूर है, वो नजदीक आ जाएगा, कुछ इलाकों में पानी भी घुस सकता है, खतरा बड़ा है।

अगले आठ साल यानी 2030 तक मुंबई, कोच्चि, मैंगलोर, चेन्नई, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम का तटीय इलाका छोटा हो जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ लोगों को अपने घरों और व्यवसायों को छोड़ना होगा रहने की जगह बदलनी होगी, 2050 तक तो इन शहरों की हालत और खराब हो जाएगी ।

error: Content is protected !!