CG BREAKING-टुण्डरा तहसील बना तो करेंगे नेशनल रोड पर चक्काजाम : ग्राम पंचायत गिधौरी द्वारा CM को लिखा पत्र …. लिखी गिधौरी तहसील नहीं बनती तो नेशनल रोड पर करेंगे चक्काजाम… विधानसभा चुनाव का पुरा गांव करेगा बहिष्कार… क्या अब टुण्डरा तहसील बन पायेगा ?…. पढ़ें पूरी खबर… । चमन बहार
ग्राम पंचायत गिधौरी के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र टुण्डरा को तहसील बनने की आपत्ति जताई है। गिधौरी के ग्रामीणों का कहना है कि गिधौरी करीब 35 साल से राजस्व निरिक्षण मंडल है जिसके बाद भी गिधौरी को तहसील का दर्जा ना देकर टुण्डरा को 17 अक्टूबर को तहसील बनाया जा रहा है। शिकायत पत्र में यह सब लिख है जिसमें ग्राम पंचायत गिधौरी सरपंच, जनपद सदस्य और उपसरपंच का भी हस्ताक्षर है।
अब देखना यह है की कल 17 अक्टूबर को क्या टुण्डरा तहसील बन पाती है ? या गिधौरी के ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किया जायेगा ? यह सभी सवाल है जो कल तय होगा कि तहसील का दर्जा किसे मिल रहा है लेकिन आपको बता दें की टुण्ड्रा को तहसील बनने की पुरी तैयारी हो गई है यहां नगर के सांस्कृतिक भवन को फिर हाल तहसील बनाया जायेगा वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कल दोपहर 12 बजे वर्चुअल उद्घाटन भी किया जाएगा।
यह आवेदन पत्र में लिखी बात कितनी सत्य है यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है…
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले का कसडोल तहसील जो कि वन से घिरा हुआ है, यहॉं के ज्यादातर भू-भाग वनाच्छादित हैं, जहां एक ओर बारनावापारा इसकी सुंदरता को सुशोभित करता है, जिसमें तेंदुआ, भालु, वनभ
महासमुंद। मुख्यमंत्री ने करंट से छात्रा की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लिया है। प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा के अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये है। मृत छात्रा के परिजनों को 5
Dongargarh: The timing of Maa Bamleshwari’s darshan has changed; डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी में तेंदुए ने दस्तक दी है। तेंदुए की हरकत मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में