CG BREAKING-टुण्डरा तहसील बना तो करेंगे नेशनल रोड पर चक्काजाम : ग्राम पंचायत गिधौरी द्वारा CM को लिखा पत्र …. लिखी गिधौरी तहसील नहीं बनती तो नेशनल रोड पर करेंगे चक्काजाम… विधानसभा चुनाव का पुरा गांव करेगा बहिष्कार… क्या अब टुण्डरा तहसील बन पायेगा ?…. पढ़ें पूरी खबर… । चमन बहार

बलौदाबाजार।

ग्राम पंचायत गिधौरी के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र टुण्डरा को तहसील बनने की आपत्ति जताई है। गिधौरी के ग्रामीणों का कहना है कि गिधौरी करीब 35 साल से राजस्व निरिक्षण मंडल है जिसके बाद भी गिधौरी को तहसील का दर्जा ना देकर टुण्डरा को 17 अक्टूबर को तहसील बनाया जा रहा‌ है। शिकायत पत्र में यह सब लिख है जिसमें ग्राम पंचायत गिधौरी सरपंच, जनपद सदस्य और उपसरपंच का भी हस्ताक्षर है।

अब देखना यह है की कल 17 अक्टूबर को क्या टुण्डरा तहसील बन पाती है ? या गिधौरी के ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किया जायेगा ? यह सभी सवाल है जो कल तय होगा कि तहसील का दर्जा किसे मिल रहा है लेकिन आपको बता दें की टुण्ड्रा को तहसील बनने की पुरी तैयारी हो गई है यहां नगर के सांस्कृतिक भवन को फिर हाल तहसील बनाया जायेगा वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कल दोपहर 12 बजे वर्चुअल उद्घाटन भी किया जाएगा।

यह आवेदन पत्र में लिखी बात कितनी सत्य है यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है…

शिकायत का आवेदन….

error: Content is protected !!