21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, 24 घंटे के भीतर हो सकती भयानक बारिश…
लखनऊ।उमस और भीषण गर्मी झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है. एकाएक बदले मौसम का असर गाजियाबाद,मुरादाबाद,नोएडा में भी देखने को मिला।यहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, उत्तराखंड से सटे सहारनपुर में भी जोरदार बारिश हुई है,लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता 17 जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है। हालांकि पश्चिमी यूपी और एनसीआर के 21 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आप को बता दें कि बीते 24 घंटे में दैवीय आपदा से 8 की मौत हुई है।मुरादाबाद में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. सुबह करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई। हालांकि 20 मिनट बाद ही बारिश थम गई, लेकिन इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है।