CG – भारी बारिश : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…. आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना… जाने कौन- कौन जिले में होगी बारिश…। चमन बहार
रायपुर।
राज्य में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, महासमुंद और रायगढ़ जिलों में कई स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। एक गहरा अवदाब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह गहरा अवदाब आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तट के पास आज दिनांक 19 अगस्त को शाम को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी को पार करके बालासोर और सागर दीप के पास भूमि पर आने की संभावना है।
इसके बाद यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है, साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद थोड़ा कमजोर होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में तथा पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बंकोरा, दिया, गहरा अवदाब के केन्द्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
प्रदेश में दिनांक 20 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में दिनांक 20 अगस्त को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी और इससे लगे बस्तर संभाग के जिलों में भारी होने की संभावना है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 907.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 19 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1906.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 363.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 526.8 मिमी, बलरामपुर में 478.0 मिमी, जशपुर में 535.3 मिमी, कोरिया में 542.0 मिमी, रायपुर में 691.4 मिमी,
बलौदाबाजार में 921.6 मिमी, गरियाबंद में 972.1 मिमी, महासमुंद में 938.1 मिमी, धमतरी में 976.7 मिमी, बिलासपुर में 1050.6 मिमी, मुंगेली में 972.4 मिमी, रायगढ़ में 874.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1065.9 मिमी, कोरबा में 809.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 775.7 मिमी, दुर्ग में 797.4 मिमी, कबीरधाम में 875.6 मिमी, राजनांदगांव में 950.6 मिमी, बालोद में 1029.4 मिमी, बेमेतरा में 565.4 मिमी, बस्तर में 1292.7 मिमी, कोण्डागांव में 1049.7 मिमी, कांकेर में 1178.2 मिमी, नारायणपुर में 1075.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1303.6 मिमी और सुकमा में 878.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।