CG : अमोदी मे लगा स्वास्थ्य मेला ग्रामीण के चेहरे पर दिखा मुस्कान…। चमन बहार
Health fair held in Amodi, smile on the face of the villagers…
कटगी।
आजादी के 75वी वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव् के रूप मे मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालौदा बाजार भाटापारा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वस्था केंद्र कसडोल के मार्गदर्शन मे हेल्थ एण्ड वेलनेशन सेंटर अमोदी के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन रखा गया।
इस स्वास्थ्य मेला मे सेल्फी जोन भी बनाई गई थी जिसमे युवा समेत बच्चों जा कर मोबाइल से फोटो खिंचवा रहे थे।
स्वास्थ्य मेला मे बी ए मो डॉक्टर ए .स.चौहान ,डॉक्टर रविसेन,हरिदयाल पटेल, गिरजा शंकर साहू,सीमा साहू,ज्योति चेलक,नीलम पटेल,भास्कर साहू,गंगा साहू,मनीष साहू,ऋषिकेश, विमला पाटले, सुन्दा बंजारे,रंजीत चौहान, महेश्वरी साहू,अशोक साहू, राधिका पैकरा, ज्योति किरण, द्वारिका साहू,शोभा द्विवेदी, वीरेन्द्र यादव,श्यामसुंदर साहू,सती वर्मा, मितानिन चन्द्रिका टंडन मीनू कैवर्त्त ,शांता पैकरा, सुरजा बाई वैष्णव, अंजना वर्मा,रामेश्वरी साहू,कुमारी दुबे, राजकुमारी रात्रे,बालकुंवर साहू,अर्चना कैवर्त,पुष्पा घृतलहरे,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मलती कैवर्त ,प्रेम बाई साहू,शुशीला सोनी,सुनीता रात्रे,ममता एवं प्रथमिक शाला अमोदी से ललित नारायण देवांगन,राजेश्वरी देवांगन, कंचन लता देवांगन, पूर्णिमा चंद्राकर समेत और ग्राम पटेल चन्दराम यादव उपस्थित थे व आसपास के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।