CG: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…..वंदेभारत ट्रेन का नंबर जारी… अब हो सकेगी टिकटों की बुकिंग…. रेल्वे ने जारी किया शेड्यूल… यहां से यहां चलेगी ट्रेन….। चमन बहार

Good news for railway passengers…..Vande Bharat train number released…Now booking of tickets will be possible….Railway released schedule…train will run from here to here

रायपुर।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सांसदों ने संसद में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बिलासपुर नागपुर वंदे भारत द्रुतगति रेल का उपहार देने पर धन्यवाद दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में 11 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत रेल को बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे। जनता इस रेल का अवलोकन कर सकेगी।

भाजपा सांसदों ने ट्रेन का दुर्ग और राजनांदगांव स्टॉपेज के लिए विशेष रूप से आग्रह किया। रेलमंत्री ने आज ही स्वीकृत कर दिया। दुर्ग व राजनांदगांव को भी इस रेल का स्टॉपेज देने की मांग पूरी करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

बिलासपुर से लेकर नागपुर चलने वाली ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार होगी…

ट्रेन सुबह 6.45 को बिलासपुर से छूटेगी फिर 8.01 मिनट पर रायपुर पहुँचेंगी। यहां दो मिनट स्टॉपेज के बाद 8.03 मिनट को रवाना हो जाएगी। ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी और अगले 17 मिनट की यात्रा कर राजनांदगांव पहुँचेंगी। 9.07 मिनट पर राजनांदगांव पहुँचने के बाद यहां ट्रेन का स्टॉपेज मात्र एक मिनट होगा। फिर 9.08 मिनट पर ट्रेन यहां से आगे रवाना हो जायेगी। फिर 10.28 को गोंदिया पहुँचेंगी और 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 10.30 को वहां से आगे रवाना हो जायेगी। ट्रेन 12.15 मिनट को नागपुर पहुँचेंगी।

नागपुर बिलासपुर टाइमिंग…

नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 14.05 मिनट पर नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। फिर 15.36 को गोंदिया पहुँचेंगी और 15.38 को वहां से आगे निकलेगी। 16.44 को ट्रेन राजनांदगांव पहुँचेंगी और 16.45 को एक मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे छूटेगी। फिर 17.15 को दुर्ग पहुँच कर 17.17 को वहां से छूटेगी और 17.50 को रायपुर पहुँचेंगी फिर 17.52 को रायपुर से ट्रेन छूट कर 19.35 को बिलासपुर पहुँचेंगी। कुल मिलाकर सुबह 6.45 को बिलासपुर से निकलने वाली ट्रेन नागपुर का फेरा लगाकर उसी दिन देर शाम को 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर वापस आ जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघन्टा है पर वंदे भारत को 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने के लिए अनुमति मिली है। बिलासपुर व नागपुर के बीच की 412 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन मात्र साढ़े 5 घण्टे में तय करेगी। इसके परिचालन के लिए रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी अलग अलग शहरों में ट्रेंनिग ले रहे हैं। तेज गति से चलने वाली ट्रेन से किसी की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे पटरियों के दोनो तरफ बेरिकेटिंग करवा रहा है ताकि मवेशी और जनता ट्रेन की चपेट में न आये। साथ ही कोचिंग डिपो में रैक मेंटेनेंस के लिए तैयारिया की गई है।

error: Content is protected !!