गिरौदपुरी : जैतखाम में श्रद्धालुओं को ऊपर चढ़ने नही दी जा रही… हजारों श्रद्धालु निराश होकर लौट रहे वापस… पढ़ें किस कारण वापस लौट रहे श्रद्धालु…। चमन बहार
Giroudpuri: Devotees were not allowed to climb above Jaitkham… Thousands of devotees are returning back disappointed… Read why the devotees are returning…
गिरौदपुरी।
इन दिनों चीन मे BF.7 वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते भारत सावधानी बरतनी शुरू कर दी है छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जैतखाम जो गिरौदपुरी मे स्थित है जहां सीढ़ियों के द्वारा ऊपर चढ़ने की व्यवस्था है लेकिन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ऊपर चढ़ने नही दी जा रही है गार्ड से पुछने पर बताया की कोरोना वायरस के चलते बंद करने का निर्देश दिया गया है जिसके चलते अभी ऊपर चढ़ने नही दे रहे है।
आपको बता दे कि यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या मे श्रद्धालु आते है और जैतखाम मे चढ़ने की उत्सुकता के साथ आ रहे है लेकिन बंद होने के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।