CG NEWS : गिधौरी पुलिस को मिली सफलता…. टुंडरा में डांस प्रोग्राम के दौरान हुई थी दो बाइक की चोरी… 7 सदस्यों के मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश…आरोपियों को मोटर सायकिल चलाने की चाह ने पहुंचा दिया जेल….। चमन बहार

आरोपियों से 02 पुरानी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्र. CG04 HK 3294 एवं CG 04 HM 5812 जुमला कीमती ₹ 40,000 किया गया बरामद …

गिधौरी थाना अंतर्गत नगर पंचायत टुंडरा में 19 तारीख को रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें दो बाइक चोरी की शिकायत गिधौरी थाना में अनिल बंजारे साकिन पिसीद व रामानंद यादव साकिन नगर पंचायत टुण्डरा, थाना गिधौरी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया । दिनांक 19.09.2022 को रात्रि में नगर पंचायत टुण्डरा में अपने-अपने मोटर सायकिल से डांस प्रोग्राम देखने गए थे, प्रोग्राम स्थल के कुछ दूरी पर अपनी अपनी मोटर सायकिल खड़ा कर प्रोग्राम देख रहे थे कि , कुछ देर बाद वापस आकर अपनी अपनी मोटर सायकिल देखे तो मोटर सायकिल नहीं था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्र. 183/2022 धारा 379 भादवि एवं 184/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

क्षेत्र में चोरी पर लगाम कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा चोरी गए माल एवं चोर की तलाश शुरू किया गया।

इस तलाशी अभियान के दौरान थाना गिधौरी पुलिस टीम द्वारा 04 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए मोटर सायकिल बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जेल एवं बाल सुधार गृह निरुद्ध किया गया।

आरोपी….

01. सूरज कुमार टंडन पिता मुन्नालाल टंडन उम्र 19 साल

02. शनि साहू पिता संतोष साहू उम्र 18 साल

03. पंकज कोसले पिता बुंदराम कोसले उम्र 18 साल एवं 04 विधि से संघर्षरत बालक सभी साकिनांन ग्राम सरवानी थाना कसडोल इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, प्रधान आरक्षक सुनील खुटे, पीला राम धृतलहरें, आरक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, राजेश नवरंगे, मिलन साहू, रामलाल कैवर्त्य का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!