Gidhauri: 97 year old Tijbai voted through postal ballot. Chaman Bahar
गिधौरी ।
80+उम्र के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन पहली बार अपने घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र 43 बिलाईगढ़ के भाग संख्या 21 गिधौरी के 95 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मीबाई पति भीखराम वर्मा एवं 85 वर्षीय वृद्धा भूरीबाई पति बुधराम बंजारे तथा भाग संख्या 23 घटमड़वा के 97 वर्षीय वृद्धा तिजबाई पति सीताराम वर्मा एवं 87 वर्षीय वृद्धा गंगाबाई पति कन्हैयालाल वर्मा के द्वारा अपना मताधिकार का प्रयोग किया गया।
मतदान का कार्य माइक्रो आब्जर्वर उत्सव कुमार सेक्टर आफिसर रमाकांत देवांगन मतदान अधिकारी मन्नूलाल लहरे, रामकिशन लहरे ,तहसीलदार युवराज कुर्रे ना.तह. समर्थ थवाईत पटवारी कृष्णकुमार मिरी ,होलिकाप्रसाद कैवर्त, फागुलाल साहू के उपस्थिति मे मतदाताओं के घर घर जाकर संपन्न कराया गया।
अहमदाबाद। अहमदाबाद में अंपायरों के लिए लेवल-दो परीक्षा आयोजित किया गया था, इस परीक्षा का स्टैंडर्ड इतना हाई था कि 140 परीक्षार्थियों में से महज तीन ही इस परीक्षा को पास कर सके. बाकी 137 अभ्यर्थियों को
दिनेश देवांगन। बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ सरकार ने आई ए एस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिला का कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बनाया गया है। अब तक यहां के कलेक्टर रहे चंदन कुमार को
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022, 20 फरवरी को आयोजित होगी।जिले में इस परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में ज