CG- बाढ़ ब्रेकिंग : शिवरीनारायण नदी में आ सकती है जोरदार बाढ़… डुब सकते है कई इलाकों… कुछ ही फीट बची है पुल डुबने से …. गंगरेल बांध का पानी रात भर में आने का संभवना…. देखें पुल का विडियो। चमन बहार

दिनेश देवांगन.।

जांजगीर-चांपा। गंगरेल बांध की सभी गेट खोलने के कारण शिवरीनारायण की नदी में भी जबर्दस्त उफान देखने को मिलेगा । खबर लिखते समय पुल से कुछ ही फीट नीचे पानी चल रही है और गंगरेल बांध का पानी रात भर में आ सकती है जिससे के कारण शिवरीनारायण मार्ग बाधित हो सकता है जिससे कई गांवों का आवागमन ठप हो जायेगा।

http://Chamanbahar.in के माध्यम से दिन की कुछ विडियो देख सकते जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि यहां बाढ़ आना संभव है क्यों यहां तीन नदियों का संगम है जिसके चलते बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है।

error: Content is protected !!