CG BMW कार में लगी आग : BMW कार में अचानक लगी आग… बोनट से निकलने लगी आग… 2 लोग थे सवार… सड़क में जलकर कबाड़ बन गई…। चमन बहार
रायपुर।
बीच सड़क पर आज BMW कार धू-धूकर जल पड़ी। आग की लपटें इतना तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार खाक हो गयी। इधर कार सवार दो लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना पुरानी बस्ती इलाके की रिंग रोड बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रिंग रोड नंबर 1 पर तेज रफ्तार BMW कार में अचानक आग लग गयी। आग की तेज लपटें देख तत्काल कार सवार दो लोग कार से कूदकर बाहर निकले। निकलने के कुछ संकेंड बाद ही कार में भीषण आग लग गयी। कार में लगी आग इतनी भीषण थी, कि मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गयी।