नई दिल्ली। नई कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानो ने राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 7 महीने से अधिक समय से डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो की अध्यक्षता में मंडी समिति स्थित कृषक विश्राम गृह में पंचायत हुई है, जिसका संचालन प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने किया। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 16 जुलाई को किसान गाजीपुर बार्डर जाने वाले हैं
प्रदेश प्रमुख महासचिव व प्रभारी बरेली मंडल बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा की कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन लगातार जारी रहेगा,जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी, यह
भी तय किया गया कि जिले से बड़ी संख्या में किसान 14 जुलाई को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना
होनेे वाले हैं ।
इस दौरान प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा,निर्मल भोजवाल, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में किसान नेता , मनजीत सिंह, प्यारे लाल वर्मा, नागेंद्र सिंह,निर्मल भोजवाल, धर्मेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे, किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।