भ्रष्टाचार : RTI में मिली फर्जी बिल….संदीप एजेंसी नाम की दुकान से हुई खरीदी….लेकिन इस नाम की कटगी में दुकान ही नहीं…. दुकानदारों ने कहा हमारे दुकान से नही हुई खरीदी… सरपंच पति ने दिये गोलमोल जवाब… सचिव ने कही यह बात…देखें विडियो…। चमन बहार
सरपंच पति ने कहा- गलत रहे या सलत रहे जहां खरीदें है वहां का बिल लगा है…..
कटगी।
ग्राम पंचायत डेराडीह की पंचायत में पुरी तरह भ्रष्टाचार चल रही है यह जानकारी सुचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पता चला है, आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश देवांगन ने 22 जुलाई को डेराडीह पंचायत में कोरोना काल के सम्बन्ध में जानकारी मांगी जिसे 22 अगस्त को दिया इसी दी गई जानकारी में पता चला है कि दो ऐसे फर्जी बिल लगाते गये हैं जो भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही है संदीप एजेंसी की दो बिल लगाई गई हैं।
जिसमें पंखा,वायरल,बटन,बल्ब, पेचकस,एंगलपाईप, बोर्ड जैसे कई प्रकार के सामान की खरीदी किया गया है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसा कटगी में संदीप एजेंसी की नाम से कोई ऐसा दुकान ही नहीं है तो खरीदी कर बिल कैसे लगाते गये है ?
जिसकी छानबीन करने से पता चला कि कटगी मे संदीप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है यहां के प्रोपराइटर से पता करने पर बताया गया कि 2020 में मेरे दुकान से खरीदी नहीं की गई है।
वहीं बिल में प्रोपाइटर संदीप कुमार देवांगन लिखा है व मोबाइल नंबर भी दिया गया जो मोबाइल नंबर संदीप कम्प्यूटर की है उनसे भी पुछताछ करने पर पता चला कि मैं तो आज – तक पंखा, वायर नहीं बेचता हूं मेरा सिर्फ आनलाईन का दुकान है ।