परीक्षा:पटवारी बनने आज छत्तीसगढ़ में 2 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा….

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को पटवारी चयन परीक्षा आयोजित की है । परीक्षा में राज्य भर के दो लाख एक हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे । इसके लिए रायपुर में 38 समेत राज्य भर में 601 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । व्यापमं ने बताया कि परीक्षा सुवह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की गई है । इसके लिए परीक्षा केंद्रों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले आना होगा ।

अभ्यर्थियों को परिचय प्रमाण – पत्र , एडमिट कार्ड , पासपार्ट फोटो दस्तावेज रखने होंगे । कोरोना को देखते हुए अभ्यर्थियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं । परीक्षा केंद्रों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है । बता दें कि यह परीक्षा राज्य भर में पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए ली जा रही है ।

error: Content is protected !!