आयोजन: कटगी में हो रही मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन… लगा श्रद्धालुओं का लगा तांता…. हजारों संख्या में उमड़ा जनसैलाब…

कटगी। आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में देवांगन समाज द्वारा देवांगन पुराण का आयोजन किया जा रहा है जो 30 अप्रैल से शुरू हुई है, यहां शुक्रवार 30 तारीख को भव्य कलस यात्रा निकाली गईं जिसमें हजारो कि भीड़ में लोग उपस्थित हुये थे। वही यह आयोजन 7 दिन तक चलेगी यहां मां परमेश्वरी की कथा हो रही, कटगी जो देवांगन जाति के लोग अत्यधिक निवास करते है।

वहीं इस गांव में पहली बार इतना बड़ा भव्य कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमे हजारो के संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं वह 50 से 100 किलोमीटर से भी अधिक दूर से लोग आ कर मां परमेश्वरी का कथा सुनने आ रहे हैं‌।

यहां मां परमेश्वरी की मुर्ति का स्थापना भी की गई है जो काफी सुंदर नजर आ रही है, वही स्टेज में बुनकरों का भगवान कहे जाने वाले खटका को भी रखा गया है जो देखने मे बहुत अच्छी दिख रही है रही वही खटका को लोगों ने सहारा है।

यह कथा वाचक किशन राव द्वारा किया था रहा है जो चाम्पा के निवासी हैं व भजन गायक छोटु देवांगन द्वारा किया जा रहा है यह चंद्रपुर के निवासी हैं, इनकी कथा सुनने कई गांवो के लोगों दूर दूर से आ रहे हैं‌।

error: Content is protected !!