सभापति गोरेलाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ लोक कला मंच “जहुरिया”। कसडोल के मुस्कान युवा गणेश उत्सव समिति इंदिरा कालोनी कसडोल के तत्वाधीन में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच “जहुरिया” का आयोजन जिसमें सभापति गोरेलाल साहू की अध्यक्षता में हुआ साथ ही मुख्य अतिथि नीनू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मिश्रा जनपद अध्यक्ष ,अतिथि कमलेश साहू कोर्स राइस मिल , सेवती केवट पार्षद , विकास यादव पार्षद , मुस्कान युवा गणित समिति समिति के सदस्य बीजू साहू ,रूपेश जायसवाल ,दुर्गेश सोनी, बसंत यादव ,बसंत चौहान, खिलेश्वर साहू समेत समिति के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे।
धूमधाम से हुआ “जहुरिया” सांस्कृतिक कार्यक्रम….
कसडोल नगर में काफी धुमधाम से लोक कला मंच जहुरिया का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों हजारों की संख्या में नगरवासी और क्षेत्रवासी दर्शक बनकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिये।
Republic Day Celebrations 2023: Parliamentary Secretary Chandradev Prasad Rai will be the chief guest in Janjgir-Champa… जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर मे
Tehsildar took action against those who transport illegal sand… बीजापुर। भैरमगढ़ अनुविभाग अर्न्तगत मिनगाचल नदी पर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया। तहसीलदार भैरमगढ़ जुगल किशोर पटेल एवं तहसी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जारी एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मार गिराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में