सभापति गोरेलाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ लोक कला मंच “जहुरिया”। कसडोल के मुस्कान युवा गणेश उत्सव समिति इंदिरा कालोनी कसडोल के तत्वाधीन में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच “जहुरिया” का आयोजन जिसमें सभापति गोरेलाल साहू की अध्यक्षता में हुआ साथ ही मुख्य अतिथि नीनू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मिश्रा जनपद अध्यक्ष ,अतिथि कमलेश साहू कोर्स राइस मिल , सेवती केवट पार्षद , विकास यादव पार्षद , मुस्कान युवा गणित समिति समिति के सदस्य बीजू साहू ,रूपेश जायसवाल ,दुर्गेश सोनी, बसंत यादव ,बसंत चौहान, खिलेश्वर साहू समेत समिति के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे।
धूमधाम से हुआ “जहुरिया” सांस्कृतिक कार्यक्रम….
कसडोल नगर में काफी धुमधाम से लोक कला मंच जहुरिया का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों हजारों की संख्या में नगरवासी और क्षेत्रवासी दर्शक बनकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिये।
जांजगीर-चांपा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल
मुजफ्फरपुर। सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया,शहनाज खातून को गिरफ्तार किया गया, आंटी जी का जाल दूर तक फैला हुआ था, इनके गिरोह में करीब 12 से अधिक युवक शामिल हैं, मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर झपहां का है.
जांजगीर- चांपा। शिवरीनारायण पुल पर अब फिर से आवागमन शुरू हो गई। जिससे गाडियों कि आवाजाही चालू हो गई। करीब 5 दिन से बाधित होने के बाद आज पुल पर फिर से आवागमन चालू हुआ। वही बीच में कुछ घंटो के लिए पानी