अकलतरा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक ….

गुमला।झारखंड के गुमला से अग्निकांड की बड़ी खबर सामने आई है , यहां के एक अलकतरा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का सामाना खाक हो गया , आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है , लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट से प्लांट में आग लगी होगी , मंगलवार सुबह हुई इस घटना कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।

फैक्ट्री संचालक रूपेश लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि प्लांट में आग लग गई है उन्होंने बताया कि सूचना के तुरंत बाद वह प्लांट पहुंचे तो देखा कि प्लांट धू – धू कर जल रहा है ,रूपेश की मानें तो इस प्लांट में दो – तीन मजदूर रहते हैं , फैक्ट्री में आग लगने की सूचना उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को दिया , सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई , अग्निशमन टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ,तब तक फैक्ट्री का काफी सामान स्वाहा हो चुका था ।

जानकारी के मुताबिक , अग्निकांड में तबाह अलकतरा का प्लांट गुमला जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर उर्मी में स्थित है, यह इलाका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है फैक्ट्री के मालिक रूपेश कुमार लाल ने बताया कि प्लांट में आग लगने से तकरीबन 70 लाख का नुकसान हुआ है , फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन दल का दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

error: Content is protected !!