भारी बारिश से गरियाबंद से रायपुर का संपर्क टूटा…. नदी उफान पर शांत होने का नाम नही ले रही……
गरियाबन्द। इन दिनों तीन दिन से लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। मालगांव के पास नेशनल हाइवे के ऊपर 2 फिट पानी बह रहा है। इसी कारण है कि कई रूटों पर आवागमन अवरूद्ध हुआ है।झमाझम बारिश के कारण सिकासेर जलाशय के 7 गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने टी.एल.ई बैठक निरस्त कर सभी एसडीएम को तटीय इलाके में तैनात रहने का निर्देश दिया है।
रविवार को सर्वाधिक 135.2मीमी बारिश जिले के 5 तहसीलों में दर्ज किया गया। भू अभिलेख शाखा के रिकार्ड के मुताबिक 13 सितम्बर की सूबह गरियाबन्द में 40.1मिमी बारिश, राजिम में 7.2 मिमी, छुरा में 74.1मिमी, मैनपुर में 12.6 मिमी तो सबसे कम देवभोग तहसील में 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया। सोमवार तक बारिश के आंकड़े दुगुने हो गए,गरियाबन्द नगर के भीतर घुटने भर पानी भरा हुआ है। जिले के अधिकांश जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। मौसम विभाग ने आगे आने वाले 24 घण्टे तक भारी बारिश की चेतावनी दिया है,गरियाबन्द जिले को प्रभावित बताया गया है। इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।