CG : शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित…सड़क किनारे नशे में धू्त्त पड़े मिला शराबी शिक्षक…छात्रों को बिना पढा़ये चले जाते थे… आदेश जारी…। चमन बहार
Drunken teacher suspended by District Education Officer…Drunk teacher was found lying drunk on the roadside…used to go away without teaching students…order issued
महासमुंद।
जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार रत्नाकर को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बसना नियत किया गया है. सड़क किनारे शराबी शिक्षक नशे में धूत्त पड़े मिले. वे रोज नशा करके स्कूल आते थे और बच्चों को बिना पढ़ाए ही चले जाते थे. बसना ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा के सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार रत्नाकर आये दिन शराब के नशे में स्कूल आते थे और बच्चो को बिना पढ़ाये ही वापस चले जाते थे.
कुछ दिनों पहले वे नशे में बेसुध होकर स्कूल के बाहर सड़क पर बेहोश पड़े मिले थे. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने व पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर व ड़ीईओ को दी थी. अधिकारियों के निर्देश पर बीईओ के नेतृत्व में टीम भेज कर करवाई गई. जांच करने गयी टीम को पता चला कि स्कूल में प्रधान पाठक समेत दो ही शिक्षक पदस्थ है, जिस दिन प्रधान पाठक विभागीय कार्य से बाहर होते हैं या अवकाश पर होते हैं उस दिन शराबी शिक्षक स्कूल बंद करवा देता है व स्कूल में भी नशे में रहता है।