डाॅक्टर शैलेन्द्र साहू का निधन …… सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि…..
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ शैलेन्द्र साहू का रविवार को कोविड से निधन हो गया। डॉ साहू की मौत की खबर पूरे जिले मे फैल गई, वही जिस अस्पताल में डॉ शैलेन्द्र साहू ने कोरोना से हजारों लोगों को जीवन दिया आज उसी कोरोना ने डॉक्टर साहू कि जान ले ली। सैकड़ों कि संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि देने गये थे। लोगों कि आंखे नम थी। जब कोई जवान शहीद होता है तो आर्मी कि ट्रक आती है उसी प्रकार डाॅक्टर साहू को एम्बुलेंस में मुक्ती धाम तक ले जाया गया, एम्बुलेंस को फुलों से सजाया गया था , शहर पुरी तरह सहम सी गई थी।