पीएम किसान सम्मान निधि योजना की इस तरह करें ई-केवाईसी… मोबाइल से होगी ई-केवाईसी …. इस प्रक्रिया से करें… नहीं तो नहीं मिलेगी योजना का लाभ….

नई दिल्ली।पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों को पीएम किसान पोर्टल में 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर आप्शन दिया गया है, पंजीकृत किसान स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र या च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन करवाया जा सकता हैं

पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है, लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को किसानों का शतप्रतिशत के. वाय. सी कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने अभियान चलाकर 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने को कहा है।

स्वयं से ई-केवाईसी करने हेतु क्या करें –

1. अपने मोबाईल के गूगल में जाकर https://pmkisan.gov.in./aadharekyc.aspx टाइप करें उसके बाद अपना आधार नंबर डालें ।

2. आधार नंबर डालने के बाद सर्च में क्लिक करें फिर आप अपना आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालें ।

3. मोबाईल नंबर डालने के बाद गेट मोबाइल ओटीपी में क्लिक करें फिर आपके मोबाईल में 4 अंक का ओटीपी आयेगा उसको डालें फिर सबमिट ओटीपी में क्लिक करें ।

4. उसके बाद पुनरू 6 अंक ओटीपी आयेगा उसको डालें फिर सबमिट फ़ॉर ऑथोरिजशन में क्लिक करें आपका ई-केवाईसी पूर्ण हो जायेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभियान चलाकर 15 दिवस के भीतर किसानों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं जिससे प्रत्येक छोटे एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का संचालन किया जा रहा है।

इस योजना के तहत सभी किसानों को उनके बैंक खाते के माध्यम से न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 06 हजार रूपए की राशि दी जा रही है। कोरिया उप संचालक कृषि ने बताया कि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त हितग्राही स्वयं, ग्राहक सेवा केंद्र अथवा डाकघर के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

इसके लिए आधार कार्ड से सही मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि स्वयं एवं डाकघरों के माध्यम से ई-केवाईसी कराये जाने पर यह सुविधा निःशुल्क होगी। ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ई-केवाईसी कराने पर हितग्राही को भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 15 रुपये वहन करना होगा।

उन्होंने ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नजदीकी डाक घरों, डाकियों अथवा ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने की सुविधा दी जा रही हैं। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा एवं इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क 50 रुपये आधार कार्ड धारक द्वारा वहन किया जायेगा।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने के पश्चात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी, नजदीकी डाक घरों अथवा ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकेगा।

error: Content is protected !!