CG : जिला CEO ने लगाई गौठानों में चौपाल,सचिव को लगाई कड़ी फटकार…। चमन बहार

District CEO set up chaupal in Gothans, reprimanded the secretary.

बलौदाबाजार‌।

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में ज़िला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत नयापारा एवं पलारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम छेरकापुर के गौठान में चौपाल लगाई। इस दौरान नयापारा के ग्राम में स्वीकृत हुए कार्य के प्रारंभ नहीं होने पर सचिव अमित वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों में कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।

इस दौरान चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा – गौठान,ऋण माफ़ी, भूमिहीन खेतिहर मज़दूर न्याय योजना, किसान न्याय योजना,बिजली बिल हाफ़,राशन कार्ड पेन्शन, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडीयम स्कूल आदि योजनाओं के लाभार्थियो, हितग्राहियों से चर्चा किया एवं सम्बंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस चौपाल के दौरान बेहद ही आत्मीयता से जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा स्वयं ग्रामीणों के बीच जमीन में बैठकर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत सीईओ को भी गांव में होने वाले के समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

सीईओ वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी दिए है। इस दौरान चौपाल में अतिरिक्त ज़िला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,सिमगा सीईओ अमित दुबे,पलारी सीईओ रोहित नायक सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!