मेला 2024 : शिवरीनारायण माघी मेले में श्रद्धालु उठा रहे हैं नौका विहार का भरपूर आनंद…मेले में प्रतिदिन हजारों लोगों की जनसैलाब उमड़ रहा…। चमन बहार MEDIA 24X7
ज्ञात हो की धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में आस्था भक्ति और विश्वास की पुण्य धरा माता शबरी की जन्मभूमि में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राज्य की ऐतिहासिक भव्य और विशाल मेला लगी हुई है जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं महानदी में पुण्य स्नान ध्यान के बाद भगवान शबरी नारायण जगन्नाथ , श्री राम जानकी ,अन्नपूर्णा देवी सहित अनेक मंदिर देवालय में विराजित भगवान के दर्शन लाभ अर्जित करने के बाद मेला घूम रहे हैं और नौका विहार का आनंद उठा रहे हैं ।
इसी कड़ी में शिवरीनारायण नगर के निषाद राज नाविक कमेटी के संरक्षक अभिनव शुक्ला से मीडिया टीम की चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 30 से 35 नांव महानदी में चल रहे हैं जो की नगर के सभी प्रमुख घाट डोंगा घाट, सावघाट,गंगा घाट बाबाघाट,राम घाट,चौपाटी घाट ,जनकपुर घाट, मेला घाट में चल रहा है प्रशासन के द्वारा गाइड लाइन जारी की गया इसके अनुरूप नांव नौका विहार चल रहा है।
सभी यात्री प्रसन्नता व्यक्त कर कर रहे है दीपक केवट ने सभी आगंतुक से अपील की करते हुए शबरी धाम आकर नौका विहार का आनंद उठाने की बात कही इस बीच एक महिला जो नैला से आई थी उन्होंने राम शबरी केवट का जिक्र करते हुए नौका विहार की प्रसंशा की प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पर्यटक मेला घूमने आए सभी लोग आनंद उठा रहे है नाव चलने से अनेक परिवार संचालित भी रहा है वैसे शिवरीनारायण नगर को व्यापारिक नगर भी कहा जाता है
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक मुर्गी खेत में चली गई तो खेत मालिक ने पत्थर मार दिया, जिससे मुर्गी की टांग टूट गई, फिर क्या मामला थाने तक पहुंच गया, पुलिस ने
जांजगीर-चाम्पा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ऐतिहासिक भीड़ के बीच नवगठित सक्ती जिला का अपने हाथों से शुभारंभ कर लगभग एक साल पहले 15 अगस्त 2021 को किए राज्य के लोगों से किए वादे व घोषणा को पूरा किय
Assistant teacher suspended: Assistant teacher had built a house in the land of Gauthan…. DEO issued suspension order… know the matter here गरियाबंद। टेपकुमार देवांगन सहा. शिक्षक (एल.बी.)