मेला 2024 : शिवरीनारायण माघी मेले में श्रद्धालु उठा रहे हैं नौका विहार का भरपूर आनंद…मेले में प्रतिदिन हजारों लोगों की जनसैलाब उमड़ रहा…। चमन बहार MEDIA 24X7

शिवरीनारायण।

दिनेश देवांगन /दुर्गेश साहू।

ज्ञात हो की धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में आस्था भक्ति और विश्वास की पुण्य धरा माता शबरी की जन्मभूमि में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राज्य की ऐतिहासिक भव्य और विशाल मेला लगी हुई है जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं महानदी में पुण्य स्नान ध्यान के बाद भगवान शबरी नारायण जगन्नाथ , श्री राम जानकी ,अन्नपूर्णा देवी सहित अनेक मंदिर देवालय में विराजित भगवान के दर्शन लाभ अर्जित करने के बाद मेला घूम रहे हैं और नौका विहार का आनंद उठा रहे हैं ।

इसी कड़ी में शिवरीनारायण नगर के निषाद राज नाविक कमेटी के संरक्षक अभिनव शुक्ला से मीडिया टीम की चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 30 से 35 नांव महानदी में चल रहे हैं जो की नगर के सभी प्रमुख घाट डोंगा घाट, सावघाट,गंगा घाट बाबाघाट,राम घाट,चौपाटी घाट ,जनकपुर घाट, मेला घाट में चल रहा है प्रशासन के द्वारा गाइड लाइन जारी की गया इसके अनुरूप नांव नौका विहार चल रहा है।

सभी यात्री प्रसन्नता व्यक्त कर कर रहे है दीपक केवट ने सभी आगंतुक से अपील की करते हुए शबरी धाम आकर नौका विहार का आनंद उठाने की बात कही इस बीच एक महिला जो नैला से आई थी उन्होंने राम शबरी केवट का जिक्र करते हुए नौका विहार की प्रसंशा की प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पर्यटक मेला घूमने आए सभी लोग आनंद उठा रहे है
नाव चलने से अनेक परिवार संचालित भी रहा है वैसे शिवरीनारायण नगर को व्यापारिक नगर भी कहा जाता है

error: Content is protected !!