JOB- डाक विभाग : 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका….188 पदों पर होगी भर्ती….81 हजार तक सैलरी….इस लिंक से करे आवेदन…। चमन बहार

Department of Posts: Government job opportunity for 10th and 12th pass…. 188 posts will be recruited …. salary up to 81 thousand … apply from this link

भारतीय डाक विभाग में 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका है. भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 188 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://dopsportsrecruitment.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 है, आवेदकों की प्रोविजनल लिस्ट 6 दिसंबर 2022 तक जारी की जाएगी, भारतीय डाक में यह भर्ती गुजरात सर्किल के लिए हो रही है।

डाक विभाग के तरफ से निकाली गई इस भर्ती में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए आवेदन मांगा गया है. भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए 71 आवेदन, पोस्टमैन/मेल गार्ड पद के लिए 56 आवेदन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 61 आवेदन मांगा गया है।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता …..

पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट – उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कम से कम 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए.-पोस्टमैन/मेल गार्ड -12वीं पास होना चाहिए. साथ ही गुजराती भाषा की नॉलेज भी जरूरी है. गुजराती भाषा 10वीं क्लास तक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए. 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी किया होना चाहिए.-मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) – 10वीं पास होना चाहिए. गुजराती भाषा 10वीं क्लास तक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए।

उम्र सीमा और आवेदन फीस …

डाक विभाग के तरफ से निकाली गई इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल रखी गई है. साथ ही पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल रखी गई है. वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए विभाग की तरफ से आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई है।

सैलरी….

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट : 25,500 रुपये से 81,000 रुपयेपोस्टमैन/मेल गार्ड : 21,700 रुपये से 69,100 रुपयेमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये

ऐसे करें आवेदन -इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा. इसके बाद इसके होमपेज पर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें. फिर आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद आपको जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से भरें. इसके बाद आवेदन फीस पेमेंट करें, फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार चेक करें।

error: Content is protected !!