CG-DEO निलंबित : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई… जिला शिक्षा अधिकारी हुआ निलंबित… स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…. अपात्रों को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर हुई कार्रवाई…। चमन बहार

DEO Suspended: Big action of Education Department… District Education Officer suspended… School Education Department issued order…. Action taken regarding compassionate appointment to ineligible….

बिलासपुर।

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। के. एस. तोमर, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी, जांजगीर-चांपा को निलंबित किया गया है। DEO ने अपने कार्यकाल में पांच अपात्रों को विधि विरूद्ध अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। निलंबन अवधि में के. एस. तोमर का मुख्यालय कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर नियत रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

error: Content is protected !!