CG -हनुमान मंदिर में जमकर तोड़फोड़ : हनुमान मंदिर की मुर्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने किया चकनाचूर… हिंदू समाज आक्रोशित…. मामला जान कर चौंक जाएंगे….। चमन बहार
बलौदाबाजार ।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान मंदिर पर जमकर तोड़फोड़ की गई मुर्ति को तो पूरा चकनाचूर ही कर दिया गया जिसके बाद मंदिर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है यह पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना के हसुआ से भगवान हनुमान जी की मूर्ति और मंदिर को तोड़ने की खबर सामने आई हैं । जानकारी के मुताबिक ग्राम हसुआ में स्थापित हनुमान मंदिर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने न सिर्फ मूर्ति को तोड़ा बल्कि मंदिर को भी तोड़ दिया है । इस घटना से हसुआ में निवास करने वाले हिन्दू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है ।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गिधौरी थाने में की है । ग्रामीणों ने कहा है कि अगर आरोपी को पकड़ा नहीं जाएगा, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा । दरअसल, हसुआ के प्रमुख देवता हसुआ पाठ मंदिर प्रांगण में बने हनुमान जी के मंदिर को कल तोड़ने से लोगों में काफी गुस्सा है । अब देखना होगा कि कब पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती हैं ।