BREAKING-10 साईं भक्तो की मौत : बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर…10 लोगों की मौत,12 घायल…। चमन बहार
Death of 10 Sai devotees: Bus and truck collided head-on… 10 dead, 12 injured
महाराष्ट्र।
भीषण सड़क हादसे की खबर है, 10 साईं भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई. बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई. हादसा महाराष्ट्र के नासिक में नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर हुआ. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया है हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं ।
बस में कुल 45 यात्री सवार थे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. चार यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली, मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।
बदलापुर और आसपास के इलाकों से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को शिरडी में साईंबाबा का दर्शन कराने के लिए ले जा रही थी. बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. सभी मुंबई के अंबरनाथ के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया।