छत्तीसगढ़ में जानलेवा ठंड….. फुटपाथ पर सोए बुजुर्ग की ठंड से मौत….

बिलासपुर । उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह चपेट में लिया है और शीतलहर चल रही है । रतनपुर बाइपास रोड में एक बुजुर्ग ठंड से कांप रहा था , जिसे देखकर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया । उसकी गंभीर हालत को देखकर CIMS रेफर किया गया , लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ से पहली मौत हो गई है । डॉक्टरों ने भी ठंड से उसकी मौत होने की आशंका जताई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । बिलासपुर में ठंड का कहर शुरू हो गया है ।

error: Content is protected !!