कोरोना ने रक्षाबंधन में डाला ग्रहण…. ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने नही बांध पाई राखी….
कटनी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो वहीं कटनी के जिला जेल में कैद अपने भाई को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में उनकी बहने पहुंच रही हैं। लेकिन कोरोना की वजह से इस बार भाइयों की कलाई में बहनें राखी नहीं बांध पाई।
ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने जो जेल में पहुंचकर बंद कैदियों को राखी बांध मिठाई खिलाई गई। लेकिन सुबह से ही भारी संख्या पर जेल के बाहर भाइयों की बहनों पहुंच रही हैं, इस आस में की भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधेंगी।
जेल में बहनों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भांजे भांजियां भी अपने मामा से मिलने जेल में आ रहे हैं। हालांकि, रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए जेल प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। गेट से लेकर अंदर पहुंचने तक तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है जहां पर पूरी तरह चेकिंग करने के बाद ही अंदर राखिया भेजी जा रही है।
अंदर बहनें अपने भाइयों को राखी नही बांध पाई। बहनों द्वारा जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही भारी संख्या मे बहने जेल पहुँची। लेकिन जेल प्रशासन के द्वारा बहनों से उनकी राखी लेकर उनके भाइयों तक अंदर पहुंचाई जा रही है, और रोज के तहत मुलाकात कराई जा रही है।वहीं कटनी में पहली बार जेल के अंदर रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के बिना ही बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इसमें चार चांद लगा दिया, ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने जो बहुत उन सभी भाइयों को राखी बांध रहे हैं, जिनकी बहनें आज अंदर नहीं आ सकती और साथ ही कैदियों ओर उनकी बहनों में खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं कैदियों की बहनें भी बहुत खुश नजर आ रही हैं।