छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है भरोसा की सरकार – गोरेलाल साहू…। चमन बहार

Congress government of Chhattisgarh is a government of trust – Gorelal Sahu

दिनेश देवांगन.
कसडोल।

जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू इन दिनों अपने कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे लगातार गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डमरू,ग्राम पंचायत अहिल्दा ,ग्राम पंचायत लाहोद ,ग्राम पंचायत कासियारा ,ग्राम पंचायत बिटकुली ,ग्राम पंचायत खटिया पाटी, ग्राम पंचायत सुढे़ला मे कार्यक्रम में ग्रामीण जनों से जनसंपर्क का कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लोगों बता रहे हैं। और इस बार फिर से भरोसे की सरकार कांग्रेस को पुनः लाने की हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं। बता दें कि गोरेलाल साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं ।

इस जन सम्पर्क के दौरान ग्राम डमरू प्रहलाद साहू ,लखन चंद्राकर ,बरन श्याम सुंदर साहू ,कृष्ण कुमार साहू, गौरी कश्यप, ग्राम पंचायत तारा शिवा दयाराम पटेल, सत्रोहन कीरत साहू ,मानुष पटेल ग्राम पंचायत कासियारा ,दीपक पटेल प्यारेलाल पटेल जुमन पटेल ,प्रेम पटेल ,भाग बाली, नंद कुमार निषाद ग्राम अमर कुंडा, शिवप्रसाद पटेल ,पंचराम पटेल, सुखीराम पटेल ,राजू पटेल,एवं अहिल्दा सरपंच झब्बू साहू ग्रामीण कांग्रेसी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!