9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का नियमित संचालन करें -कलेक्टर…अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश

बीजापुर ।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए जिले में संचालित विकास कार्याे की व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि करने पात्र किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं से जोड़ने मैदानीस्तर पर कार्य करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि फसल बीमा, जैसे योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा वहीं वनअधिकार प्राप्त किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए, किसानों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने मैदानी अमला को निर्देश दिया गया।

जिले के समस्त आंगनबाड़ी भवन पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, छात्रावास में पेयजल एवं शौचालय की सुविधा की जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत रनिंग वाटर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, मुख्यमंत्री फ्लैगशीप योजना के अन्तर्गत नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी की समीक्षा कर गौठानों में संचालित गतिविधियों की जानकारी लिया जिले की सभी गौठानों में आर्थिक गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अर्न्तगत कुपोषण में कमी लाने व्यापक स्तर पर कार्य करने, पूरक पोषण आहार, रेडी टू इट एवं गरम भोजन का नियमित वितरण सुनिश्चित करने को कहा शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल करने स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने एवं सभी प्रकार के टीकाकरण सहित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने को कहा।

बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण के पाजिटिव्ह प्रकरणों की संख्या में कमी आने के फलस्वरूप कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिऐ गए कोरोना जांच एवं टीकाकरण में तेजी लाने को कहा गया जिले में संचालित हाट-बाजार क्लिनिक का नियमित संचालन करने एवं कोविड गाईड लाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों का व्यापक स्तर पर समीक्षा किया गया। जिसके अर्न्तगत सौर सुजला, सोलर लाईट, बायो गैस, क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर स्ट्रीट लाईट, लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदन एवं निराकृत प्रकरण, जल-जीवन मिशन के कार्याें में तेजी लाने, स्वामी आत्मानंद इंगलिस स्कूल में रिक्त पदों की भर्ती, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई।

शासकीय कार्यालयों के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना का पालन करते हुए मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यवधि सुबह 10 बजे से सायं 5ः30 बजे तक निर्धारित है। जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए अधिकारी-कर्मचारी द्वारा समय का विशेष ध्यान रखने एवं लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान वनमंडलाधिकारी श्री अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहु, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा, एसडीएम भोपालपटनम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, डीप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, श्रीमती सुमन राज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरके सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!